श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी: जबरवान के जंगलों में 3 आतंकी छिपे होने की खबर

श्रीनगर के जबरवान इलाके में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घमासान मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र के दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले घने जंगलों में 3 आतंकी छिपे हुए हैं। सुबह करीब 9 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जब सेना और पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की।

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूरी इलाके को घेर रखा है और एनकाउंटर अब भी जारी है। पिछले 15 घंटों के भीतर घाटी में यह दूसरा एनकाउंटर है। नवंबर महीने में यह अब तक का 7वां एनकाउंटर है, जिसमें कुल 8 आतंकियों को मारा जा चुका है।

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

सोपोर में एक और आतंकी ढेर, रामपुर के जंगलों में भी मुठभेड़ जारी

9 नवंबर की शाम को सोपोर के इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। इसी दिन रामपुर के जंगलों में भी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने यहां संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां आतंकियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया।

हालिया एनकाउंटर की घटनाएं

  • 8 नवंबर: सोपोर के सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मारा गया। सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
  • 7 नवंबर: किश्तवाड़ के अधवारी इलाके में जैश के आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की निर्मम हत्या की। ये गार्ड जंगल में अपने मवेशियों को चरा रहे थे, जब आतंकियों ने उन्हें किडनैप कर गोली मार दी।

घाटी में बढ़ी आतंकी गतिविधियां और सुरक्षाबलों की चौकसी

पिछले 9 दिनों में घाटी में आतंकियों की हरकतें और एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ गई हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे कश्मीर में कई संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिए हैं। सेना और पुलिस की चौकसी के चलते घाटी में आतंकियों के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन आतंकी बार-बार जंगलों और पहाड़ी इलाकों में छिपने का प्रयास कर रहे हैं।

आम जनता के लिए चिंता का माहौल

बार-बार हो रही मुठभेड़ की घटनाओं से आम जनता के बीच भय का माहौल है। सेना की ओर से लोगों को सतर्क रहने और मुठभेड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। घाटी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

RCB, DC से लेकर PBKS तक…IPL 2025 में इन 5 टीमों के कौन होंगे नए कप्तान?