अयोध्या के राम मंदिर पर खालिस्तानियों की धमकी, पन्नू बोला- बुनियाद हिला देंगे

कनाडा में भारतीय मंदिरों पर हमला करने के बाद अब खालिस्तानी तत्वों की नजर भारत के प्रतिष्ठित मंदिरों पर जा टिकी है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो में धमकी देते हुए अयोध्या के राम मंदिर को निशाना बनाने की बात कही है। पन्नू ने कनाडा में गुरुद्वारों पर कथित हमलों का हवाला देते हुए, अयोध्या को “हिंसक हिन्दुत्व विचारधारा की जन्मस्थली” करार दिया। पन्नू ने वीडियो में कहा, “कनाडा अयोध्या नहीं है। आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी के लोग अब देखेंगे कि कैसे अयोध्या की बुनियाद हिलाई जाएगी।”

Khalistanis threaten Ayodhya's Ram temple

कनाडा में भारतीय समुदाय को चेतावनी

पन्नू ने अपने वीडियो में कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भी धमकी देते हुए कहा, “जो लोग हिन्दू सभा मंदिर के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं और हमारे समर्थकों पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं, वे 1984 की सिख विरोधी हिंसा के दोषियों के वारिस हैं। हमने कनाडा में भारतीय तिरंगा फहराते हुए किसी को भी देखा तो उसे सिख समुदाय का दुश्मन समझा जाएगा।”

16 और 17 नवंबर को मंदिरों पर निशाना साधने की धमकी

पन्नू ने आगे चेतावनी दी कि 16 नवंबर को टोरंटो के कालिबारी मंदिर और 17 नवंबर को ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर में भारत सरकार को ‘जवाब’ मिलेगा। कनाडा में हाल ही में खालिस्तान समर्थकों ने हिन्दू सभा मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किया था, जिसे लेकर भारत सरकार ने अपनी कड़ी निंदा जताई है।

भारत सरकार ने जताई चिंता

कनाडा में लगातार बढ़ते इन हमलों को लेकर भारत सरकार ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है। इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई और खालिस्तानी तत्वों द्वारा बढ़ाए जा रहे ऐसे खतरों की निंदा की।

Leave a Comment

RCB, DC से लेकर PBKS तक…IPL 2025 में इन 5 टीमों के कौन होंगे नए कप्तान?